भोपालमध्यप्रदेश

MP में कल से फिर बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना, जानिए जिलों का हाल

भोपाल
 मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार यानी आज 3 अप्रैल से गर्म रहने वाला है. मध्यप्रदेश के आधा दर्जन से अधिक शहरों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. गौरतलब है कि, इसके बाद 4 अप्रैल मंगलवार से एक बार फिर से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा. प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में मौसम विभाग हल्की बारिश की संभावनाओं को जाहिर कर रहा है. बात अगर इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, उज्जैन संभाग की करें तो इन जगहों पर भी बादल छाए रहेंगे. इसके पीछे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वजह बनेगा.

जानिए बाकी जिलों का हाल
अगर बात आज के मौसम की तो साेमवार को इंदौर, उज्जैन, धार, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया,मंदसौर, गुना, मुरैना, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, शहडोल और उमरिया में बादल छाए रहेंगे. साथ ही 5 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी मौसम बदला सा रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार 4 अप्रैल को धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल और उमरिया में बादल छाए रहेंगे। इसी तरह, 5 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी मौसम बदला सा रहेगा।

इसलिए बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 2 अप्रैल के बाद 4 अप्रैल को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण प्रदेश में बादल छा रहे हैं। यह तो एक्टिव रहेंगे ही, 5 और 6 अप्रैल को बादलों का दौर भी आएगा। जिसका असर 10 अप्रैल तक रहेगा। इस कारण पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा।

उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा तापमान

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक तरफ जहां आसमान में बादलों का आवागमन जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। सूर्य की तपिश बढ़ सकती है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। तापमान में तीन से चार फीसद की बढ़ोतरी देखी जाएगी।
बिहार झारखंड में बदला मौसम

उत्तर दक्षिण ट्रक निचले स्तर पर आंध्रप्रदेश होते हुए दक्षिणी उड़ीसा से उत्तरी आंतरिक तमिलनाड तक फैल रही है। जिसके कारण एक बार फिर से बिहार झारखंड में मौसम प्रभावित होगा। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही बादलों का आवागमन जारी रहने वाला है। इसके साथ ही आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवा चलेगी। हल्की ठंडी हवा चलने से मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

मौसम प्रणाली

  •     जम्मू और कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ चिन्हित हो गया है।
  •     इसके साथ ही चक्रवाती हवा का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और इससे जुड़ने वाले क्षेत्रों पर निर्मित हुआ है।
  •     एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और इससे सटे हरियाणा पर बना हुआ है।
  •     एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश पर निर्मित हुआ है। जिसकी वजह से 8 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। आंधी का अलर्ट जारी किया गया। कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी गई है।
  •     इसके साथ ही देश में एक और चक्रवाती हवा का क्षेत्र दक्षिणी असम के ऊपर निर्मित हुआ है। जिसके कारण पूर्वी राज्यों में भी बारिश व बर्फबारी सहित आंधी और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया।
  • अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु में भारी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में चमक, बिजली गिरने के साथ ही जवाब के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 7 अप्रैल तक यह सिलसिला जारी रहने वाला है। अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है 64 से लेकर 115 मिलीमीटर तक बारिश देखने को मिल सकती है। चेन्नई के क्षेत्रीय इलाकों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। उनमें रानीपेट्टई, वेल्लोर, थिरुवन्नामलाई, तिरुपत्तर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, सलेम, इरोड, नीलगिरी, कोयम्बटूर, थिरुपुर, नामक्कल, करूर, डिंडीगुल और थेनी के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

अगले 24 घंटे में अलर्ट

 

  •     छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहने वाला है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सूर्य की तपिश बढ़ेगी। हालांकि 4 अप्रैल के बाद एक बार फिर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे।
  •     केरल और तमिलनाडु के कई हिस्से में मध्यम बारिश देखी जा सकती है।
  •     सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी छिटपुट इलाके में बर्फबारी संभव है।
  •     3 और 4 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय पर एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की गतिविधि बढ़ेगी 3 अप्रैल को पंजाब हरियाणा में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
  •     वहीं राजस्थान में मध्यम बारिश सहित ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है।
  •     4 अप्रैल राजस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली के कुछ हिस्से में मध्यम बारिश देख सकते हैं। इसके अलावा आंधी की चेतावनी जारी कर दी गई है। बादलों का आवागमन जारी रहेगा।
  •     पंजाब हरियाणा में ओलावृष्टि सहित वज्रपात की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में को फिर से मौसम बदलने वाला है बादलों का आवागमन जारी रहने वाला है। न्यूनतम तापमान वृद्धि देखी जाएगी। न्यूनतम तापमान बढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकते हैं। वहीं अधिकतम तापमान भी बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक हो सकते हैं। हालांकि मौसम सुहावना बना रहेगा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button