छात्रों के सिर दो वर्षीय B.Ed का कोर्स जादू चढ़कर बोला, 4 हजार 369 सीटों पर दाखिला लेने 48 हजार स्टूडेंट्स ने की चॉइस फिलिंग
भोपाल
प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड की डिग्री मान्य न होने एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में चार वर्षीय बीएड डिग्री को प्राथमिकता के आदेश के बाद भी दो वर्षीय बीएड कोर्स का जादू छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नौ कोर्स में प्रवेश के लिए आखिरी राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। इस राउंड में भी बीएड कोर्स के लिए ही सबसे अधिक आवेदन आए हैं। बीएड की खाली 4 हजार 369 रिक्त सीटें मौजूद हैं। जबकि उक्त सीटों पर प्रवेश लेने दस गुना से ज्यादा 48 हजार 475 विद्यार्थियों ने चॉइस फिलिंग की हुई है। हालांकि पहले राउंड की काउंसलिंग में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराऐ थे। वहीं एनसीटीई के अन्य कोर्स की पचास फीसदी से ज्यादा सीटें रिक्त बनी हुई है।
तीसरे चरण की स्थिति
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एनसीटीई के सभी 9 कोर्स में खाली सीटों पर प्रवेश देने के लिए तीसरे अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग कराई जा रही है। इस राउंड में सभी नौ कोर्स में कुल 50 हजार 834 विद्यार्थियों ने चॉइस फिलिंग की है। इसमें 48 हजार से अधिक चॉइस फिलिंग बीएड की सीटों पर प्रवेश लेने के लिए की गई है।
कल जारी होगा सीटों का आवंटन
विभाग द्वारा खाली सीटों पर प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी हो चुकी है। कल सभी रिक्त सीटों पर विभाग द्वारा आवंटन जारी किया जाएगा। विद्यार्थी आवंटित कॉलेज में 31 अगस्त तक फीस जमा कर एडमिशन ले सकेंगे। इसके बाद विभाग काउंसलिंग प्रक्रिया पर विराम लगार एक सितंबर से नियमित कक्षाएं आयोजित कराएगा।
एनसीटीई कोर्स की फैक्ट फाइल
कोर्स सीट प्रवेश
बीएड 59050 54681
एमएड 3300 1979
बीपीएड 1650 1502
एमपीएड 315 307
बीएबीएड 3650 2891
बीएससीबीएड 2750 2121
बीएडएमएड 250 198
बीएलएड 150 54
बीएड(अंशकालीन) 150 142