अतीक अहमद को पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारने वाले के पिता का बयान आया सामने
लखनऊ
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेराह हत्या करने के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इन शूटरों के घरवालों का बयान सामने आया है। सभी ने इस पूरी घटना से खुद को अलग कर लिया है। यूपी के हमीरपुर के रहने वाले गोली मारने वाले शूटर सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने कहा कि बचपन से ही वह अलग रहते हैं।
पिंटू सिंह ने कहा, ''यह कुछ नहीं करता था और इसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज़ हैं। हम लोग 3 भाई थे जिसमें से एक की मृत्यु हो गई। यह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था। हम उससे अलग रहते हैं और बचपन में ही भाग गया था।''
गोली मारने वाले शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा, ''हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता। यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया था।''