घने कोहरे की आगोश में प्रदेश, कई जिलों में बारिश, भोपाल, उज्जैन, छिंदवाड़ा में रिमझिम; तीन दिन बाद कड़ाके की ठंड
भोपाल
बुधवार सुबह भोपाल, सीहोर, उज्जैन समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोहरा रहा। विजिबिलिटी काफी कम थी। 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा था। भोपाल, छिंदवाड़ा, उज्जैन में रिमझिम बारिश भी हुई।
घने कोहरे और आसमान में बादलों के बीच छिंदवाड़ा में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बुधवार सुबह छिंदवाड़ा शहर सहित आसपास के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है, वहीं लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार दिनों में और भी बारिश के आसार नजर आएंगे। गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है, मौसम के तेवर में आई नरमी के कारण किसानों को तो फायदा हो रहा है, लेकिन आम जनजीवन बारिश के बाद पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।
न्यूनतम पारे में आई गिरावट लुढ़का
बता दें कि दो दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। रविवार के बाद सोमवार को भी रात के तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की रात पारा 12.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को दिन का पारा 26.4 डिग्री दर्ज हुआ।
तापमान में गिरावट से बढ़ सकती है ठंड
बीते तीन चार दिनों से बिगड़ा मौसम का मिजाज सुधर रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी दिन में धूप खिली, हालांकि शाम को एक बार फिर से बादलों की आवाजाही बढ़ गई है। मौसम साफ होने के साथ ही रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
छा सकते हैं हल्के बादल
बहरहाल आने वाले एक दो दिन में धूप के बीच हल्के बादल भी छा सकते है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम की रंगत बदल सकती है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, दौसा व आसपास जिलों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश कोटा में 20.2 मीमी दर्ज की गई है।
जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में मौसम शुष्क व कहीं कहीं घना कोहरा व शीतदिन भी दर्ज किया गया है।
आज सुबह 9 जनवरी कोजयपुर का तापमान 13.4° सेल्सियस, श्रीगंगानगर का तापमान 8.6° सेल्सियस, चुरू का तापमान 10.2° सेल्सियस, जोधपुर का तापमान 9.6° सेल्सियस, बीकानेर का तापमान 9.6° सेल्सियस, जैसलमेर का तापमान 8° सेल्सियस, उदयपुर का तापमान 16.8° सेल्सियस और कोटा का तापमान 14.4° सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीती रात उदयपुर का तापमान 10.2°, धौलपुर का तापमान 7.6°, डूंगरपुर का तापमान 14.6°, सिरोही का तापमान 4.5°, फतेहपुर 4.1°, बाड़मेर का तापमान 6°, जैसलमेर का तापमान 5.8°, जोधपुर का तापमान 8.2°, बीकानेर का तापमान 7.8°, चुरू का तापमान 5.6°, श्रीगंगानगर का तापमान 7.5°, जालौर का तापमान 8.9° दर्ज किया गया।