उत्तरप्रदेशराज्य

माफिया मुख्तार-अफजाल पर कसता शिकंजा, 27 करीबियों की तलाशी जा रही संपत्तियां

लखनऊ
माफिया मुख्तार अंसारी, उनके भाई अफजाल अंसारी के कुनबे सहित गैंग के 27 सदस्यों की चल अचल सम्पत्तियों की तलाश शुरू हो गई है। जिला प्रशासन, नगर निगम, एलडीए तथा आवास विकास सम्पत्तियों में खोज में लगे हैं। इनके भवनों भूखण्डों की फाइलें खंगाली जा रही हैं। उन सम्पत्तियों, अपार्टमेंटों, काम्प्लेक्सों की भी जांच की जा रही है जिनमें मुख्तार साझीदार होने की संभावना है। जो सम्पत्तियां एग्रीमेंट में रही हैं उन्हें भी ढूंढा जा रहा है।

गाजीपुर पुलिस के दस्तावेजों में मुख्तार अंसारी आईएस-191 गैंग के सरगना हैं। गाजीपुर पुलिस के मुताबिक उनके व उनके परिवार के लोग तथा गैंग के सदस्यों ने संगठित अपराधिक क्रिया कलापों से काफी सम्पत्तियां अर्जित व क्रय की हैं। इनकी सम्पत्तियों के विरुद्ध गाजीपुर प्रशासन धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रहा है। इसी के तहत पुलिस व अन्य एजेन्सियां इनकी सम्पत्तियों की तलाश कर रही हैं। मुख्तार व उनके परिवार की लखनऊ में काफी सम्पत्तियां होने की उम्मीद है।

इसीलिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने लखनऊ में इनकी सम्पत्तियों की तलाश के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार को 20 जून 2023 को पत्र लिखा। उनके पत्र के बाद डीएम ने सभी विभागों को इसकी प्रतियां भेजकर मुख्तार, उनके भाई अफजाल, परिवार के अन्य कुनबे के साथ साथ गैंग के सदस्यों व सहयोगियों की सम्पत्तियां तलाशने को कहा है। दो दिन पहले यह पत्र नगर निगम, आवास विकास तथा एलडीए पहुंचा। ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़े पैमाने पर सम्पत्तियों की तलाश की जा रही है।

अंसारी परिवार के 12 सदस्यों की संपत्तियां खोजी जा रहीं
मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी अफसा अंसारी, उनके पुत्र अब्बास अंसारी व उमर अंसारी की संपत्तियां की भी तलाश हो रही है। पूर्व सांसद व मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, उनकी पत्नी फरहत अंसारी, पुत्री मारिया अंसारी, नूरिया अंसारी व नुसरत अंसारी की संपत्तियों की भी खोजबीन चल रही है। परिवार के अन्य सदस्य मंसूर अंसारी, सर्जील रजा उर्फ आतिफ रजा, अनवर शहजाद के भी मकान, प्लाट खोजे जा रहे हैं।

गैंग के इन सदस्यों की भी जांच
 मुख्तार गैंग के सदस्य अफरोज खां, शहाबुद्दीन, लालजी यादव, भीम सिंह, तस्सू उर्फ़ तसौवर, इम्तियाज अहमद, अनिल सिंह उर्फ संजय सिंह की संपत्तियों की खोजबीन में विभाग के अधिकारी लगे हैं। इनमें से कुछ की सम्पत्तियों को चिन्हित करने की बात अधिकारी कह रहे हैं।
 
गैंग के इन सहयोगियों की भी सम्पत्तयां होने की संभावना
पुलिस ने गैंग के सहयोगी के रूप में गणेश दत्त, मिश्रा, मिसबाहुद्दीन, जाकिर हुसैन, अमित राय, जफर उर्फ चंदा, अंगद राय झुल्लन, उमेश उर्फ गोरा राय तथा मेहरउद्दीन उर्फ नन्हे खां को चिन्हित किया गया है। अब इनकी भी सम्पत्ति खोजी जा रही है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button