नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगा, अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
नई दिल्ली
नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। हर महीने की तरह अप्रैल में भी बैंकों में कई छुट्टियां रहेंगी। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें विभिन्न राज्यों में कई त्योहारों की छुट्टियां, शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बैंक छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में यदि आपको अप्रैल में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना है, तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। बैंक से जुड़े काम निपटाने में किसी परेशानी से बचने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि पूरे अप्रैल में बैंक कब बंद रहेंगे।
अप्रैल 2024 में साप्ताहिक बैंक अवकाश
7 अप्रैल 2024- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल 2024- महीने के दूसरे शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल 2024- रविवार, बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल 2024- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
27 अप्रैल 2024- महीना का चौथा शनिवार, बैंक बंद रहेंगे।
28 अप्रैल 2024- रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, ईद और रामनवमी जैसे त्योहारों के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। नीचे देखें अप्रैल में विभिन्न राज्यों में बैंकों की छुट्टियां-
अप्रैल 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल 2024- वार्षिक लेखा समापन के कारण बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल 2024- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात-उल-विदा के मौके पर तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, तेलुगु नववर्ष और प्रथम नवरात्रि के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल 2024- रमजान-ईद के मौके पर कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024- ईद-उल-फितर के अवसर पर चंडीगढ़, गंगटोक और कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल 2024- बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के अवसर पर गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024- रामनवमी के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रांची, शिमला, मुंबई, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।