नवागत कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली
शासकीय योजनाओं में क्रियान्वयन के तत्परता बरतने के दिये निर्देश
रीवा
जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा के कलेक्टर का पदभार संभालने के उपरांत प्रशासनिक एवं विभागीय जिला अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की उद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में कलेक्टर ने अधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के उपरांत बैठक में निर्देश दिये कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी अधिकारी तत्परता बरतें तथा नियत समय में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें।
कलेक्टर ने जिले में लाडली बहना योजना में अभी तक भरे गये आवेदन पत्रों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि पंचायतवार कार्ययोजना बनाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरायें ताकि यह कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्ययोजनानुसार जिन पंचायतों में फार्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाय उसके सरपंच से प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें। कलेक्टर ने घर-घर जाकर आवेदन पत्र भराये जाने की प्रक्रिया अपनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फार्म भरने के दौरान यदि बैंक खाते के संचालन एवं संबद्धता में कमी आ रही है तो संबंधित हितग्राही को तत्काल बताये तथा उसकी पूर्ति बैंक के माध्यम से कराते हुए आवेदन भरने का कार्य संपादित करायें तथा अधिक से अधिक शिविर लगाकर कार्य पूर्ण करायें।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम रीवा में लाडली बहना योजना के आवेदन पत्रों के लिये वार्डों में और अधिक शिविर लगाकर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिले की नगरीय निकायों में शिविरों की संख्या बढ़ाकर आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया आगामी 15 अप्रैल तक पूर्ण किये जाने से निर्देश दिये बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक जिले में एक लाख 63 हजार से अधिक लाडली बहना के आवेदन पत्र भराये जा चुके हैं साथ ही 2 लाख 63 हजार हितग्राहियों की ईकेवायसी भी की जा चुकी है। उन्होंने प्रतिदिन के लक्ष्य के निर्धारण अनुसार आवेदन पत्र भराये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में जिले में उपार्जन की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण कर तत्काल उपार्जन करने तथा उपार्जित गेंहू के भण्डारण एवं परिवहन की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिले में पेयजल की स्थिति की अनुभाग एवं जनपदवार जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि पूर्व से ही जल अभावग्रस्त ग्रामों में कार्ययोजना बनाकर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। साथ ही यह व्यवस्था भी सुनिश्चित करें कि पेयजल का परिवहन कम से कम दूरी से करना पड़े। नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में भी पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश बैठक में कलेक्टर द्वारा दिये गये। समीक्षा बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री सहित समस्त एसडीएम, जनपद के सीईओ कलेक्ट्रेट के अधिकारी तथा विभिन्न विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।