दिल्ली में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, कड़ाके की ठंड में लोगों का हाल बेहाल, 6-6 घंटों तक लेट कई ट्रेन, 7 फ्लाइटें डायवर्ट: IMD ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली
दिल्ली में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। कड़ाके की ठंड में लोगों का हाल बेहाल है। इसका सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ता दिखाई दे रहा है। कई फ्लाइटें और ट्रेनें घने कोहरे के चलते देरी से चल रही है जबकि कई उड़ानों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। रविवार को भी घने कोहरे के चलते करीब 22 ट्रेनें लेट बताई जा रही हैं जबकि 7 फ्लाइटें डायवर्ट की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक इनमें से 6 फ्लाइट जयपुर की ओर डायवर्ट की गई है जबकि एक फ्लाइट मुंबई की ओर डायवर्ट की गई। इन सभी फ्लाइटों को सुबह 4.30 बजे से 7.30 बजे के बीच डायवर्ट किया गया।
सीजन का सबसे कम तापमान
बता दें, रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया जिसके बाद रविवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन घोषित किया गया है। कड़ाके की ठंड के साथ दिल्लीवालों को घने कोहरे का डबल अटैक भी झेलना पड़ रहा है जिसकी वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगी और इसका असर यातायात पर भी दिखाई देगा। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने भी सभी यात्रियों को यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा है।
कई ट्रेनें 6 घंटे लेट
घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें 6-6 घंटे लेट हो गई जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रेलवे के अनुसार, दिल्ली और विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते 22 ट्रेनें लेट थीं।