देश में 10 हजार के ऊपर निकल गया आंकड़ा, बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना
नईदिल्ली
भारत में कोरोना (Coronavirus News in India) के मामले तेजी से बढ़े हैं. एक दिन पहले 7,633 नए कोविड केस आए थे. लेकिन आज 10, 542 केस सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 2,40,014 टेस्ट किए गए थे. वहीं 8,175 लोग ठीक भी हुए हैं. अभी भी 98 फीसदी से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं. लेकिन इस वक्त लोग अस्पतालों भी एडमिट हो रहे हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो एक दिन पहले मंगलवार को Covid 19 संक्रमण के 1,537 नए केस आए थे. इंफेक्शन रेट 26.54 प्रतिशत पहुंच गया है.
18 अप्रैल को कहां कितने केस?
राज्य केस
महाराष्ट्र 505
केरल 1528
कर्नाटक 358
तमिलनाडु 521
उत्तर प्रदेश 446
दिल्ली 1017
छत्तीसगढ़ 476
हरियाणा 898
इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस?
राज्य केस
महाराष्ट्र 6,087
केरल 19,714
कर्नाटक 1,904
तमिलनाडु 3,330
उत्तर प्रदेश 3,693
दिल्ली 4,976
छत्तीसगढ़ 2,222
हरियाणा 4,362
कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 27 ने अपनी जान गंवा दी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां 6, दिल्ली में पांच लोगों की जान गई है. छत्तीसगढ़ में चार, कर्नाटक में तीन, हिमाचल में दो, राजस्थान में दो मौतें हुई हैं. केरल, पुडुचेरी, पंजाब,तमिलनाडु और यूपी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
राजस्थान में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यहां पर 547 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1017 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं इसके अगले दिन यानी मंगलवार को 1500 से ज्यादा मामले आए थे. दिल्ली में पिछले साल जनवरी में इंफेक्शन रेट 30.6 था. इसके बाद सोमवार को ये 32.25 पहुंच गाय है. ये बीते 15 महीनों में सबसे ज्यादा थी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि एक्सपर्ट्स लगातार कह रहे हैं कि ये अन्य देशों जैसा भयानक रुप नहीं लेगा. कोरोना के मामले तो बढ़े हैं. अस्पतालों में पेशेंट भी आ रहे हैं मगर अभी भी ठीक होने वाला आंकड़ा 98 फीसदी से ऊपर है. इस वक्त मौसम बीमारियां भी चल रही हैं. मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण लोग सर्दी, जुखाम, वायरल फीवर से जूझ रहे हैं. गले का संक्रमण भी लोगों को काफी परेशान कर रहा है. हालांकि ये सभी लक्षण कोरोना के भी है. डॉक्टर्स का कहना है कि लोग जांच भी कम करा रहे हैं.
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहित दर 5.1 प्रतिशत है। देश में अभी 63,562 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,50,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,758 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।