देश

जरनैल भिंडरावाले जैसा दिखने की सनक, प्लास्टिक सर्जरी भी कराई, अमृतपाल सिंह पर नया खुलासा

नई दिल्ली

भगौड़ा अमृतपाल सिंह आज सरेंडर कर सकता है। खुफिया सूत्रों ने कहा है कि श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बुलावे पर आज दमदमा साहिब में विशेष सभा का आयोजन होना है। इसी सभा में पेश होकर अमृतपाल सरेंडर कर सकता है। अमृतपाल सिंह पर एक नया खुलासा हुआ है। उसके साथियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसके सिर पर जरनैल भिंडरावाले जैसा दिखने की सनक थी, यही वजह रही कि वह उसके जैसा दिखने के लिए विदेश भागा था। वहां उसने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई।

वारिस पंजाब दे के नए प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। हालांकि पिछले तीन सप्ताह से पुलिस और खुफिया तंत्र को छका रहा अमृतपाल जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। अमृतपाल सिंह के सरबत खालसा बुलाने से सिख संगठन इनकार कर चुके हैं। तमाम सिख संगठनों ने अमृतपाल का समर्थन करना भी बंद दिया है। ऐसे में उसके पास अब सरेंडर के अतिरिक्त कोई चारा नहीं है। श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज दमदमा साहिब में विशेष सभा बुलाई है। इस सभा में अमृतपाल सिंह भी आ सकता है। अमृतपाल सिंह के सभा में आने को लेकर पंजाब पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर सादी और पुलिस की वर्दी में जवान मौजूद हैं।

भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी
सूत्रों से पता लगा है कि पिछले साल अगस्त में भारत लौटने से पहले, अमृतपाल सिंह जॉर्जिया गया था, जहां उसने कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सूत्रों ने कहा कि अमृतपाल के करीबी सहयोगी, जो अब डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं, ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

दो महीना जॉर्जिया में ही रहा अमृतपाल
अमृतपाल ने कथित तौर पर जॉर्जिया में लगभग दो महीने बिताए। एक अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुफिया अधिकारियों को बताया कि वह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए एक सर्जरी के लिए जॉर्जिया गया था।" खुफिया एजेंसियां ​​यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पंजाबी अभिनेता और वारिस पंजाब दे के संस्थापक दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल पिछले साल अगस्त में अचानक कैसे दिखाई दिए और संगठन की जिम्मेदारी ले ली। एक अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों ने कहा कि सिंह ने दिल्ली में किसानों के विरोध के दौरान सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे और वह कुछ लोगों के संपर्क में भी था।"

दुबई में खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में आया
सूत्रों के मुताबिक, जब अमृतपाल दुबई में था, तब वह खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे के भाई जसवंत सिंह रोडे और आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में था। सूत्रों ने कहा कि संगठन को पाकिस्तान से धन प्राप्त करने के लिए पाया गया था। जिसका इस्तेमाल उसने व्यक्तिगत कर्ज चुकाने के लिए भी किया था।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button