शेयर बाजार में कंपनी ने किया धमाकेदार आगाज, शानदार लिस्टिंग निवेशक मालामाल
नई दिल्ली
IKIO Lighting IPO ने शेयर बाजार में धमाकेदार आगाज किया है। कंपनी की बीएसई में लिस्टिंग 391 रुपये हुई है। जिस वजह से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 106 रुपये से अधिक का फायदा हुआ हो गया है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 411.95 रुपये प्रति शेयर है। प्री लिस्टिंग के दौरान यह आईपीओ 395 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आईपीओ के प्राइस बैंड की तुलना में यह 38.60 प्रतिशत अधिक था। IKIO Lighting IPO के आईपीओ का प्राइस बैंड 270 रुपये से 285 रुपये प्रति शेयर था।
यह आईपीओ 6 जून को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 8 जून 2023 तक मौका था। 3 दिनों के ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। इस दौरान यह आईपीओ 75 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ ओपनिंग के तीसरे और आखिरी दिन सबसे अधिक 67.75 गुना बोलियां प्राप्त हुई थी।
IKIO Lighting IPO का साइज 350 करोड़ रुपये था। कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट हुई है। आईपीओ का लॉट साइज 52 शेयरों का था। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना पड़ा है। वहीं, एंकर निवेशकों से IKIO Lighting IPO ने 181.95 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, आईपीओ के पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत थी। आईपीओ के बाद 72.46 प्रतिशत हो गई है।