कास्टिंग करने वाले शख्स ने रोल ऑफर करने से पहले जन्म कुंडली : स्मिता सिंह
नई दिल्ली
जब किसी सेलिब्रिटी को शो या फिल्मों में कास्ट किया जाता था तो उसका ऑडिशन लिया जाता था। उसका प्रॉपर लुक टेस्ट होता था। लेकिन आज के समय में ये सब सेकेंड्री चीजें हो गई हैं। क्योंकि आजकल लोगों को सोशल मीडिया के जरिए काम मिल रहा है। लेकिन 'भाग्यविधाता' में 'पुनपुनवाली' का किरदार निभाने वाली स्मिता सिंह से तो मेकर्स ने उनकी जन्म कुंडली मांग ली थी। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनसे मेकर्स ने शो देने से पहले जन्म की तारीख और समय पूछा था।
'मैं हूं अपराजिता' में नजर आ रहीं स्मिता सिंह टीवी पर अक्सर नेगेटिव रोल्स में दिखाई देती हैं। उन्होंने बताया कि , 'ये तो लोगों के लिए आम बात है कि वो एक्टर्स से उनके इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स के बारे में पूछते हैं। आपको ब्लू टिक न होने पर जज करते हैं। जबकि एक शो के लिए कास्टिंग करते समय टैलेंट को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है, जिसे सबसे ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कास्टिंग कर रहे लोग मेरे काम की और चीजों को भी तो देख सकते हैं। लेकिन नहीं। उन्होंने तो मुझे शो में कास्ट करने से पहले मेरे जन्म से जुड़ी जानकारी तक मांगी और ये चीज उन अजीबों-गरीब रिक्वेस्ट्स में सबसे ऊपर है। मुझसे अपने जन्म की तारीख, समय और जन्मस्थान को बताने के लिए कहा गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बोला कि अगर मेरी ये तीनों चीज शो के हॉरोस्कोप में सही बैठेगी तभी मुझे कास्ट किया जाएगा। मैंने फिर साफ मना कर दिया। अब क्या बाकी रह गया है, तप करूं। हिमालय पर जाऊं। कास्ट होने के लिए?'
बेवकूफी का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं स्मिता सिंह
एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने कहा कि उनको समझ नहीं आ रहा है कि टीवी शो में कास्टिंग के लिए टैलेंट के अलावा बाकी सब चीजों पर जोर क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा विश्वास था कि इस इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए मुझे अपने क्राफ्ट पर काम करने की जरूरत है। मुझे इस बात का इल्म नहीं कि कब चीजें बदल जाएं। मैं इस बेवकूफी का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं।'
'नहीं करना मक्खी-मच्छर का रोल'
स्मिता सिंह ने बताया, 'मुझे एक बार इच्छाधारी बिच्छू का रोल ऑफर हुआ था। मैं तब भौच्चकी रह गई जब मेरे मां काली के टैटू की वजह से मुझे एक कास्टिंग कर रहे शख्स ने तांत्रिक का रोल ऑफर किया था। मैंने फौरन मना कर दिया था। मैं कभी भी मक्खी, मच्छर या नेवला का किरदार नहीं निभाना चाहती हूं। मैं उस ट्रैक का हिस्सा नहीं बनना चाहती जिसमें कुछ भी हो रहा होता है। और सोशल मीडिया पर उसकी खिल्ली उड़ रही होती है। मैंने अच्छे किरदार निभाए हैं और भले कम ऑफर्स हों लेकि मैं क्वॉलिटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी।'