रायपुर
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के सह प्राध्यापक डॉ.संजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को आम जनता के लिए राहत भरा बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में आम जनता से जुड़े बुनियादी जरूरतों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोभूत संरचना विकास पर जोर दिया गया है। राज्य में स्कूली शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने की दिशा में 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एक साकारात्मक निर्णय है। राज्य के दुर्गम आदिवासी एवं ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में इन इलाकों में 4 नये मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय जनस्वास्थ्य के लिहाज से क्रांतिकारी कदम है। मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा न्यायपूर्ण कदम है। राजस्थान के कोटा शहर में मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए कोचिंग लेने वाले राज्य के छात्रों के लिए छात्रावास के निर्माण की घोषणा से पालकों को काफी राहत मिलेगा।