दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार, एन मौके पर बारात लाने से किया इनकार, जानें पूरा मामला
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के संभल में दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात आने की सारी तैयारिया कर ली थीं। सारे रिश्तेदार भी पहुंच गए थे लेकिन एन मौके पर दूल्ह ने बारात लाने से इनकार कर दिया। दुल्हन पक्ष के लोग लड़के के घर पहुंचकर काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह बात नहीं बनी। अंत में वधु पक्ष ने इस मामले की जानकारी सीओ को दी।
ये मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी बहजोई के वहांपुर पट्टी के रहने वाले एक युवक के साथ तय की थी। शनिवार को बारात आनी थी। वधु पक्ष की ओर से बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी। मेहमान भी घर आ चुके थे लेकिन दिन में करीब 11 बजे पता चला कि दूल्हा पक्ष बारात लेकर आने से इनकार कर दिया है। कारण पूछा गया तो बताया कि वर पक्ष ने दहेज में तीन लाख रुपये नहीं दिए हैं। इसके बाद गांव के कुछ लोग और शादी कराने वाले बिचौलिए भी वर पक्ष के घर पहुंचकर समझाने की कोशिश की लेकिन दुल्हे का परिवार अपनी मांग पर अड़ा रहा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और वहां से भगा दिया। इसके बाद वधु पक्ष के लोग बहजोई थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर ग्रामीण ने इस मामले की सूचना सीओ को दी।