उत्तरप्रदेशराज्य

सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन पर बांसगांव में बनेगा सबसे बड़ा स्टेशन

गोरखपुर.
सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन पर बांसगांव में अत्याधुनिक सबसे बड़ा स्टेशन बनेगा। स्टेशन भवन, परिसर और एप्रोच मार्ग के निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने करीब 6 करोड़ 87 लाख रुपये स्वीकृत कर दिया है। निर्माण शुरू करने के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी गई है। दो वर्ष में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 81.17 किमी लंबी नई रेल लाइन में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें बांसगांव के अलावा सहजनवां, पिपरौली, खजनी, उनवल, बैदौली बाबू , उरुवा बाजार, बनवारपार, गोला बाजार, भरौली, बड़हलगंज और दोहरीघाट शामिल हैं।

इन स्टेशनों के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। हालांकि, सहजनवां और दोहरीघाट में पहले से ही स्टेशन हैं, लेकिन इसका भी कायाकल्प किया जाएगा। यह नई रेल लाइन 112 गांवों से होकर गुजरेगी। जिसमें गोरखपुर के 109 और मऊ जनपद के 3 गांव शामिल हैं। इस रेल लाइन के लिए 359 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। सहजनवां, खजनी और बांसगांव तहसील क्षेत्र में भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सहजनवां तहसील के 13 गांव में 11 किमी रेल लाइन के लिए 43.8922 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

इस नई लाइन पर शुरुआत में सहजनवां से पिपरौली तक 9 किमी रेल लाइन बिछाई जाएगी। मिट्टी भराई आदि के लिए एजेंसी नामित कर दी गई है। सरयू नदी पर सबसे लंबा पुल बनाया जाएगा। लगभग 1200 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इस रेल लाइन पर दो उपरिगामी पुल, 15 अंडरपास, महत्वपूर्ण 11 बड़े पुल तथा 47 छोटे पुल का निर्माण किया जाना है। वर्ष 2026 तक नई रेल लाइन के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे ने दिए 295 करोड़ रुपये
रेलवे के स्पेशल प्रोजेक्ट में शामिल होते ही सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन के निर्माण में तेजी आ गई है। भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन को 295 करोड़ उपलब्ध करा दिए हैं। 17 दिसंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में सहजनवां- दोहरीघाट नई रेल लाइन को स्वीकृति मिली थी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग 1320 करोड़ का बजट स्वीकृत है। इस लाइन के बन जाने से गोरखपुर से वाराणसी, छपरा, प्रयागराज के लिए एक नया रेलमार्ग तैयार हो जाएगा। दोहरीघाट से इंदारा तक बड़ी लाइन बिछ (आमान परिवर्तन) गई है। जल्द ही ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button