ग्वालियरमध्यप्रदेश

सहमति से सेक्स करने की उम्र 16 साल हो, MP हाईकोर्ट की केंद्र को सलाह

 ग्वालियर
 ग्वालियर खंडपीठ ने केंद्र सरकार से लड़का-लड़की के बीच आपसी सहमति से संबंध (Consentual Sex) बनाने की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि क्योंकि मौजूदा दौर में इंटरनेट के चलते बच्चे जल्दी जवान और समझदार हो रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा उठाए गए कदम कई बार उनका भविष्य अंधकारमय कर देते हैं।

हाईकोर्ट ने कहा है कि कई किशोर और नवयुवक पीड़ित लड़की जिसकी उम्र 18 से साल से कम होती है उससे संबंध बना लेते हैं। इसके बाद पुलिस उनके खिलाफ पॉस्को एक्ट और बलात्कार जैसी आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करती है। विपरीत सेक्स के आकर्षण के चलते बनाए गए संबंधों में लड़कों को दोषी मान लिया जाता है, जबकि वे नासमझी में यह कृत्य करते हैं। इस कारण कई किशोर अन्याय से पीड़ित हो जाते हैं।

दरअसल, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल जाटव के खिलाफ 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। 17 जुलाई 2020 को राहुल जाटव को गिरफ्तार किया गया था, तब से ही वह जेल में बंद है। उसके वकील राजमणि बंसल ने हाईकोर्ट को बताया कि पीड़ित लड़की ने 2 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। घटना 18 जनवरी 2020 की है। लड़की राहुल के यहां  कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी।घटना वाले दिन वो कोचिंग पहुंची तो वहां कोई नहीं था। कोचिंग संचालक राहुल जाटव ने उसे जूस पिलाया था, इसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद राहुल ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और लड़की से संबंध स्थापित किए।

आरोप है कि राहुल जाटव लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था और संबंध बनाता था। उसके चलते लड़की गर्भवती हो गई थी। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सितंबर 2020 में उसका गर्भपात भी हुआ था। पीड़ित लड़की ने अपने एक दूर के रिश्तेदार पर भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

वकील बंसल ने कोर्ट को बताया गया कि दोनों लोगों की सहमति से ही आपसी संबंध बने थे। ऐसे में उनके मुवक्किल को झूठा फंसाया गया है। उन्होंने अपने मुवक्किल राहुल जाटव के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। सभी तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राहुल जाटव के खिलाफ दर्ज एफआई आर को निरस्त कर दिया है और केंद्र सरकार को सलाह दी है कि वह इंटरनेट के युग में किशोरों में उम्र से पहले आई वयस्कता को देखते हुए आपसी सहमति से बनने वाले संबंधों की उम्र 18 साल से 16 साल करने पर पुनर्विचार करे ताकि युवाओं के साथ कोई अन्याय जैसी बात नहीं हो। दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद आपसी सहमति से संबंध बनाने की उम्र को 16 से बढ़ाकर 18 साल किया गया था।

सहमति से संबंध क्या है?

सहमति से संबंध : सहमति से बनाए गए संबंध से मतलब अतीत या वर्तमान के किसी भी रिश्ते से है, जो प्रेम, शारीरिक रूप से अंतरंग या यौन प्रकृति का हो और जिसके लिए दोनों पक्षों की सहमति हो। इसमें विवाह भी शामिल है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button