इंदौर। करीब 5 वर्ष पहले tiol अवार्ड्स की शुरुआत की गई थी। tiol के फाउंडर और सीईओ शैलेंद्र कुमार के अनुसार यह अवार्ड अपनी निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए जाना जाने लगा है। इस वर्ष पांचवीं बार इसका आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए नामों की घोषणा अलग-अलग कैटेगरी के लिए हो चुकी है। tiol Awards 2024 में निर्णय के लिए वोटिंग प्रकिया एवं निर्णायक बोर्ड से निर्णय किये गए ।इसकी सम्पूर्ण जानकारी इसकी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। वर्ष प्रतिवर्ष tiol अवॉर्ड की लोकप्रियता और इससे जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही।अपनी तरह का यह इकलौता अवॉर्ड है, जहां टैक्सपेयर्स को सम्मानित किया जाता है।
देश के नागरिकों द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ किया गया टैक्स का भुगतान नि:संदेह देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाता है , लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि सिमित लाभ के लिए लोग कर की चोरी करते है । अब अगर कर की चोरी को रोकना है तो निसंदेह कर भुगतान के लिए पुरस्कृत भी किया जाना चाहिए और इसी दिशा में पहला कदम उठाया था। प्रति वर्ष की तरह इस बार भी देश एवं विदेश के वित्तीय सलाहकारों, वित्त मंत्रालय के पदाधिकारियों, लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक, वरिष्ठ कानूनी अधिकारियों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रबुद्धजनों, न्यायाधीश आदि को प्रवक्ता के रूप में बुलाकर आम लोगों मे भी टैक्स के प्रति जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है.