भोपालमध्यप्रदेश

तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रूपये प्रति बोरा हुई

तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रूपये प्रति बोरा हुई

35 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को होगा लाभ
वन विभाग ने जारी किये आदेश

भोपाल

  प्रदेश में अब तेन्दूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा तय की गई है। इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिये है।

राज्य सरकार के इस निर्णय से वर्ष 2024 के संग्रहण वर्ष में प्रदेश के करीब 35 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को आर्थिक लाभ होगा। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पिछले वर्ष के मुकाबले अब 162 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पारिश्रिमिक मिलेगा। प्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण और व्यापार का कार्य मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ के माध्यम से किया जाता है।

राज्य में प्रतिवर्ष करीब 16 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण कार्य किया जाता है। तेन्दूपत्ता संग्रहण के माध्यम से प्रतिवर्ष मई और जून माह में वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार की सुविधा मिलती है। मध्यप्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण की वर्ष 2017 में पारिश्रिमिक दर 1250 रूपये प्रति मानक बोरा थी। राज्य सरकार ने इस दर में समय-समय पर वृद्धि की। राज्य सरकार की इस निर्णय से अब तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बढ़ी हुई दर से 4000 रूपये प्रति मानक बोरा पारिश्रिमिक मिलेगा।

मदरसा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की उर्दू माध्यम से परीक्षा

विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जनवरी से 25 मार्च 2024 तक कर सकेंगे आवेदन

भोपाल

म.प्र. मदरसा बोर्ड की सत्र 2024 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की सुविधा अधिकृत अध्ययन केन्द्रों पर उपलब्ध है। इन केन्द्रों के माध्यम से विद्यार्थी 10 जनवरी से 25 जनवरी, 2024 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी उक्त अवधि में आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार भी कर सकते है।

सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन के पश्चात मूल दस्तावेज 15 अप्रैल, 2024 तक भेजे जाना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं को केन्द्र एवं राज्य शासन से मान्यता एवं समकक्षता प्राप्त है। इन अधिकृत अध्ययन केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि 30 दिसम्बर, 2023 तक अपने अध्ययन केन्द्रों के नवीनीकरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर लें, अन्यथा की स्थिति में वह परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित हो सकते हैं।

सचिव मदरसा बोर्ड ने बताया कि जिन जिलों में मदरसा बोर्ड के अधिकृत अध्ययन केन्द्र नहीं हैं उक्त जिले के सुव्यवस्थित मदरसे मदरसा बोर्ड की वेबसाइट mpmb.org.in पर अध्ययन केन्द्र पंजीयन संबंधी दिए गए निर्देश अनुसार प्रस्ताव तैयार करें। अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के प्रस्ताव कार्यालय मदरसा बोर्ड को भेजें।

 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ गणतंत्रत दिवस दल के कंटिजेंट कैडेटस दिल्ली रवाना

भोपाल

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की आरडीसी टुकड़ी गणतंत्रत दिवस शिविर के लिए रवाना हुई। गणतंत्रत दिवस शिविर दल में शामिल 128 कैडेट 27 दिसंबर को नई दिल्ली के लिये रवाना हुई। दल यहाँ एक महीने तक चलने वाले आरडीसी शिविर में विभिन्न राष्ट्रीय एनसीसी स्तर की प्रतियोगिताओं में अन्य 16 राज्य निदेशालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे और प्रधानमंत्री रैली में भी भाग लेंगे।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन और निदेशालय के स्टाफ अधिकारियो की गहन निगरानी में दल का चयन और प्रशिक्षण हुआ। उन्होंने आरडीसी कटिजेंट टुकड़ी को शुभकामनाएं दी।

 

 

 

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button