तेलंगाना विधानसभा चुनाव: ‘बयानवीर’ टी राजा सिंह को टिकट, 3 MP भी दांव, बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
नई दिल्ली
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली लिस्ट आ गई है। बीजेपी ने टी राजा सिंह, जिनका पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर निलंबन आज पहले रद्द कर दिया गया, को गोशमहल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। वहीं, संजय कुमार बंदी करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे। राजेंद्र एटाला हुजूराबाद और गजवेल सहित दो निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतरेंगे। तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) के पूर्व सदस्य एटाला गजवेल में अपनी पूर्व पार्टी सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के साथ मुकाबला करेंगे।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को 52 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। इस सूची में तीन उम्मीदवार मौजूदा सांसद हैं, जिनमें पार्टी के पूर्व तेलंगाना अध्यक्ष संजय कुमार बंदी, बापू राव सोयम और अरविंद धर्मपुरी शामिल हैं। सोयम बोथ से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि धर्मपुरी कोरुतला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के दौरान नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
कांग्रेस जारी कर चुकी है पहली लिस्ट
वहीं, इससे पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को तेलंगाना चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अनुमुला रेवंत रेड्डी को कोडंगल से और तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से मैदान में उतारा गया था। गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होंगे और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में कुल 35,356 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 14,464 और ग्रामीण क्षेत्रों में 20,892 मतदान केंद्र होंगे।