16 एवं 17 नवम्बर को निर्वाचन शिकायतों के निराकरण के लिये दल गठित
भोपाल
विधानसभा निर्वाचन 2023 में 16 एवं 17 नवम्बर को मतदान की तैयारियों और मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली कठिनाईयों/शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 4 दलो का गठन किया गया है। नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री (मोबाईल नम्बर 9425859477 एवं 7898290344), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती निमिषा जायसवाल (मोबाईल नम्बर 9425661873) एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह (मोबाईल नम्बर 9009432792), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश यादव (मोबाईल नम्बर 9425104123) एवं अन्य सहायक अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे।
ग्वालियर, भोपाल एवं चम्बल संभाग के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे (मोबाईल नम्बर 9425064030), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रंजना देवड़ा (मोबाईल नम्बर 9424050301) एवं अन्य सहायक अधिकारी/कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। सागर, शहडोल एवं रीवा संभाग के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान (मोबाईल नम्बर 9977385800), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सुरभि तिवारी (मोबाईल नम्बर 8889609355) एवं अन्य सहायक अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे।