व्यापार
टीसीएस के गठजोड़ को बीएसएनएल से 4जी नेटवर्क का 15,000 करोड़ रुपये का ठेका
मुंबई
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की अगुवाई वाले गठजोड़ को भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) से 4जी नेटवर्क लगाने का 15,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
टीसीएस ने बयान में कहा कि उसे बीएसएनएल से 15,000 करोड़ रुपये का 'अग्रिम खरीद ऑर्डर' मिला है।
इस घोषणा के साथ ही कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। टीसीएस शुरुआत से इस सौदे की दौड़ में आगे थी।
टीसीएस देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक है। कंपनी की कुल आमदनी में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से अधिक है।
बीएसएनएल मुंबई और नई दिल्ली को छोड़कर देशभर में फिक्स्ड लाइन और मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराती है। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां पहले से 4जी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं और कुछेक ने चुनिंदा क्षेत्रों में 5जी पेशकश भी शुरू कर दी है।
Pradesh 24 News