रायपुर.
राजधानी रायपुर में होने वाले एक दिसंबर को टी 20 मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज बुधवार शाम को रायपुर पहुंचे इस दौरान प्रदेशवासियों ने जमकर स्वागत किया वहीं उनके आने के इंतजार में खेल प्रेमियों का एयरपोर्ट में काफी भीड़ उमड़ी थी। सभी खेल प्रेमी अपने-अपने फेवरेट खिलाड़ियों का इंतजार में बैठे थे। उनके आते ही सभी खेल प्रेमी चहरे में उत्साह नजर आई। उन्होंने भव्य स्वागत किया।
इसके साथ ही सभी लोग छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारे भी लगाए। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने सामने होंगे। एयरपोर्ट के दरवाजे से निकलते ही सभी खेल प्रेमियों ने जमकर नारा लगाया। पहले टीम इंडिया बाहर आई इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बाहर निकले। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही सभी खिलाड़ियों ने एक-एक करके बाहर आए और फैंस का अभिवादन का स्वीकार किया। प्रदेश के खेल प्रेमियों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के पोस्टर और स्कैच लेकर पहुंचे थे। सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे राजधानी के कोर्टयार्ड होटल के लिए रवाना हुए। वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
कल गुरुवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। दोनों टीमों के लिए समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी दोपहर 12 बजे अभ्यास करने पहुंचेंगे, तो वहीं भारतीय टीम शाम 4 बजे अभ्यास करने के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद 1 दिसंबर शुक्रवार को दोनों ही टीम के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। प्रदेशवासियों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह है।