श्रीभागवत कथा सिवनी में पहुंचे स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज
व्यासपीठ से बालसंत शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लिखित दो पुस्तकों का किया विमोचन
भोपाल
सिवनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन पंडाल में श्री द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य भगवान जगद्गुरु स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज जी मंगल आगमन हुआ। पूज्य जगद्गुरु भगवान कथा में करीब दो घंटे तक रहे। इस अवसर पर बाल संत शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पादुका पूजन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकराचार्य जी ने ब्यासपीठ का पूजन किया। इस दौरान व्यासपीठ पर विराजमान शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लिखित दो पुस्तक 1 शैलेन्द्र संदेश, 2 नारी शक्ति महान का पूज्य जगद्गुरु जी के द्वारा ब्यासपीठ से बिमोचन हुआ। पश्चात जगद्गुरु भगवान जी का मंगलमय प्रवचन हुआ। बाल संत शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रदेश पब्लिसिटी को बताया कि आज मेरे जीवन का परम् सौभाग्य उदय हुआ। जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान स्वयं कृपा करने कथा में पधारे । मेरे बाँके बिहारी जी सरकार सब आपकी कृपा है।