छत्तीसगढराज्य

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपत राय में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने तिलक लगाकर बच्चों को कराया शाला प्रवेश, मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत और छात्राओं को बांटी साइकिल
रायपुर

सोमवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपत राय में शाला प्रवेशोत्सव, मेधावी छात्रों का सम्मान और छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें नगर विधायक शैलेष पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्य गीत और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।

विधायक शैलेष पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और उनके पालकों से चर्चा कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम योजना का फीडबैक लिया। नगर विधायक शैलेष पांडेय ने क्रमबद्ध पालक और छात्र छात्राओं से वार्तालाप किया और योजना के संबंध में जानकारी ली। पालकों ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू होने से निजी स्कूलों में लगने वाली फीस कि उनको सीधे बचत हो रही है और उनके बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल रही है।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होने से अंतिम पंक्ति तक के जरूरतमंद लोगों को सीधे लाभ हो रहा है। पहले उनके बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते थे जहां उन्हें भारी-भरकम फीस अदा करना होता था। लेकिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होने से इनके बच्चों को गुणवत्ता युक्त निशुल्क शिक्षा मिल रही है।

कार्यक्रम में 36 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कक्षा 10वीं के 7 एवं 12वीं के 5 छात्र छात्राओं का बोर्ड परिक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने पर सम्मानित किया गया। इसमें अमृतेश राहु, अंश कुंभकार, आयुषी कश्यप, देवीशा कश्यप, कहफ शेख, महलका नूरी, अनूप चतुर्वेदी, कौस्तुभ शर्मा, श्रेयांश सिंह ठाकुर, रुचि गुप्ता, अर्जुन अग्रवाल, मनीषा सोनी सम्मानित हुए।

संस्था की प्राचार्य श्रीमती राजी गुप्ता ने कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेष पांडेय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी के द्वारा स्वीकृत राशि से शाला में बच्चों को कार्यक्रमों में बैठने के लिए फर्नीचर स्कूल को प्राप्त हुए हैं। एवं समय-समय पर उनके द्वारा हर संभव मदद स्कूल को प्राप्त होती है। कार्यक्रम को वार्ड पार्षद शहजादी कुरैशी ने भी संबोधित किया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष फराज़ खान ने आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में शहर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पिंकी निर्मल बतरा, पार्षद भरत कश्यप, रामा बघेल, जुगल गोयल, एल्डरमैन सुबोध केसरी, काशी रात्रे, अजरा खान, श्याम लाल चंदानी, सदेश दुबे, आशा सिंह, अर्जुन सिंह, अमीन मुगल, कप्तान खान, शंकर कश्यप, सैयद इमरान, सुदेश नंदनी ठाकुर, संतोष अग्रवाल, आदर्श पवार, शाश्वत तिवारी, नदीम खान, अभिषेक मिश्रा, सतीश गोयल, अकबर कुरेशी, दिनेश सूर्यवंशी, बल्ली खान, अनिल तिवारी, संजय सोनी सहित छात्र छात्राओं एव पालक उपस्थित थे।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button