सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, करानी पड़ी एंजियोप्लास्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की मानें तो हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके लिए उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। सुष्मिता ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की है। सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी, यह आपके साथ खड़ा रहेगा शोना (मेरे पिता सुबीर सेन के शब्द।) सुष्मिता आगे लिखती हैं, कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया था। एंजियोप्लास्टी हो गई है। स्टेंट लगा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि मेरा दिल बहुत बड़ा है। समय से की गई मदद और जरूरी एक्शन के लिए कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहिए। किसी अन्य पोस्ट में करूंगी। यह पोस्ट सिर्फ आप सबको (मेरे शुभचिंतकों और करीबियों को) यह गुड न्यूज देने के लिए है कि सबकुछ ठीक है और मैं फिर से कुछ जिंदगी जीने के लिए तैयार हूं। आई लव यू गाइस। ईश्वर महान है। डुग्गाडुग्गा। सुष्मिता की पोस्ट देखकर उनके फैन्स और करीबी लोग हैरान हैं और उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, डटॠ! अपना ख्याल रखें। यह जानकर राहत मिली कि आप ठीक हैं। आपको हमेशा ढेर सारा प्यार। एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आप जल्दी स्वस्थ हों। आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।" एक यूजर का कमेंट है, "मेरे रोंगटे खड़े हो गए और आंसू बह निकले। प्लीज अपना ख्याल रखें। पूरी दुनिया के लोग आपको पसंद करते हैं और आपको देखते हैं। एक अन्य यूजर का कमेंट है, डटॠ! आप बेशकीमती हैं। प्लीज अपना ख्याल रखें। 19 नवम्बर 1975 को हैदराबाद, आंध्रप्रदेश (अब तेलंगाना) में जन्मी सुष्मिता सेन 1994 से मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। 1994 में उन्होंने पहले मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया और फिर मिस यूनिवर्स चुनी गईं। 1996 में उन्होंने फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने ‘बीवी नंबर 1’, ‘सिर्फ तुम’, ‘मैं हूं ना’ और 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। डळळ प्लेटफॉर्म पर वे वेबसीरीज ‘आर्या’ में लीड रोल निभा चुकी हैं। इस सीरीज के अगले दो पार्ट्स भी अनाउंस हो चुके हैं, जो जल्दी ही वेबकास्ट होंगे। फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस के तौर पर हिंदी में उनकी पिछली फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ थी, जो 2010 में रिलीज हुई थी। वहीं, 2015 में उन्हें बंगाली फिल्म ‘निर्बाक’ में देखा गया था।