बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 65900 अंक के पार, निफ्टी में भी उछाल
नई दिल्ली
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक तक उछल गया और यह 65900 अंक के पार पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी में भी तगड़ी तेजी आई। निफ्टी की बात करें तो यह 19600 अंक के स्तर पर एक बार फिर पहुंचने वाला है। शुक्रवार से है बाजार में रिकवरी: बीते शुक्रवार को बाजार रिकवरी के ट्रैक पर आया और तीन दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया। इस दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 480.57 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,721.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 558.59 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सजेंच का निफ्टी भी 135.35 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,517 अंक पर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 438.95 अंक यानी 0.66 प्रतिशत और निफ्टी 129.05 अंक यानी 0.65 प्रतिशत के नुकसान में रहा। वहीं, मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का संयुक्त मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1,09,947.86 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सबसे अधिक नुकसान हुआ।
बाजार के लिए अहम हैं ये फैक्टर: इस सप्ताह शेयर बाजारों की चाल ब्याज दर पर आरबीआई के फैसले, जून के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजों से काफी हद तक तय होगी। इसके अलावा वैश्विक बाजार के रुझान, तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।