24 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश, अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई
पटना
मौसम का सितम देखते हुए बिहार की राजधानी पटना के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने आदेश जारी करते हुए 24 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। ग़ौरतलब है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पहले 12 जून से 18 जून तक स्कूलों बंद रखने का आदेश दिया गया था। शुक्रवार देर शाम पठन-पाठन कार्य को स्थगित रखने का पटना जिलाधिकारी ने फिर से आदेश जारी किया है। लेटर में साफ तौर पर कहा गया है कि भीषण गर्मी, तेज धूप और लू को देखते हुए प्री स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में पढ़ाई को स्थगित रखना है।
पटना जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेश को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों प्रधानाध्यापक को सख्ती से मानन होगा। अगर किसी ने आदेश की अवहेलना की तो उस पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। 24 जून के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इस बाबत भी अगला आदेश जारी किया जाएगा। DM डॉ. चंद्रशेखर द्वारा जारी किए गए आदेश की कॉपी सभी सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कूलों में प्रकाशित की गई है, ताकि सूचना को लेकर किसी को भी कोई कन्फ्यूज़न नहीं रहे। आपको बता दें कि दक्षिण बिहार के ज्यादातर इलाकों बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ रही है। पटना में पिछले 24 घंटे में 43.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।