भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता लेगा राज्य का बीज संघ
भोपाल
राज्य बीज संघ, भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता लेगा। यह निर्णय सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता और किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल की विशेष उपस्थिति में मंत्रालय में हुई राज्य बीज उत्पादक और विपणन संघ के संचालक मण्डल की बैठक में लिया गया।
संचालक मंडल ने 16 प्राथमिक बीज उत्पादक सहकारी समितियों को बीज संघ की सदस्यता देने की मंजूरी दी। साथ ही राज्य बीज संघ के निर्मित गोदाम-सह-ग्रेडिंग प्लांट में सुरक्षा के लिये वायर फेंसिंग कराये जाने का भी निर्णय लिया गया। एम.डी. बीज संघ ए.के. सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में बीज संघ द्वारा देश और प्रदेश के विभिन्न अनुसंधान संस्थानों से खरीफ वर्ष 2022 में 455 क्विंटल से अधिक और रबी वर्ष 2022-23 के लिये 898 क्विंटल प्रजनक बीज के उठाव और वितरण की प्रगति दर्ज की गई।
अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल, सचिव सहकारिता विवेक पोरवाल, आयुक्त सहकारिता आलोक कुमार सिंह, आयुक्त-सह-संचालक कृषि एम. सेल्वेन्द्रन और प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक पी.एस. तिवारी उपस्थित थे।