स्पाइसजेट ने कार्गो और लॉजिस्टिक्स कारोबार की अलग एक इकाई बनाई
नई दिल्ली
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड ने अपने कार्गो और लॉजिस्टिक्स डिवीजन को विभाजित कर अलग इकाई बनाने का काम पूरा कर लिया है। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इस नई इकाई का नाम स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड रखा है।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि एक अप्रैल को स्पाइसजेट ने कार्गो और लॉजिस्टिक्स डिवीजन को विभाजित करने का काम पूरा कर लिया है। इससे स्पाइसजेट को 2,555.77 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ होगा। इससे उसके नकारात्मक शुद्ध मूल्य में बड़ी कमी आएगी। साथ ही स्पाइसएक्सप्रेस को स्वतंत्र रूप से कोष जुटाना भी संभव हो सकेगा।
स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने बताया कि स्पाइसएक्सप्रेस को विभाजित करने का निर्णय कंपनी की दीर्घकालिक कारोबारी योजना के मुताबिक है। इससे लॉजिस्टिक्स कारोबार का मूल्यांकन बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि कार्गो और लॉजिस्टिक्स इकाइयों को अलग करने का फैसला आने वाले समय में हमारी वृद्धि की नींव साबित होगा।