अटकलों को लग सकता है विराम, प्रहलाद पटेल हो सकते हैं सीएम मध्यप्रदेश?
कार्यकर्ताओं, शुभ चिंतकों ने किया स्वागत
भोपाल। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी अटकलों पर जल्द ही विराम लगने वाला है। लेकिन सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सदस्यता से त्यागपत्र देकर मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा करने वाले प्रहलाद सिंह पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
राजधानी भोपाल में अटकलें तेज हैं कि प्रहलाद पटेल को आलाकमान से संकेत मिल गए हैं। सांसदी छोड़ने के बाद पटेल ने केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है। अब वे नरसिंहपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। भोपाल में उनके निवास पर पहुंचते ही हलचल तेज हो गई। उनके भोपाल लौटने से पहले दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी यहां आ गए हैं।
भोपाल पहुंचने पर विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में सीएम के नाम की घोषणा रविवार तक हो जाएगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की है। वहीं, भोपाल पहुंचने के बाद प्रह्लाद पटेल का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कराहट काफी कुछ बयां कर रही है।