घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने के लिये विशेष मुहिम जारी
ग्वालियर
जिले में रसोई गैस के दुरुपयोग और अवैध गैस रिफिलिंग को रोकने के लिये विशेष मुहिम जारी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस मुहिम के तहत व्यापक स्तर पर छापामार कार्रवाई करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को शहर में विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर घरेलू गैस के 11 सिलेण्डर, 2 गैस रिफिलर, एक रेग्यूलेटर व एक नोजल जब्त किया है।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा रविवार को गोला का मंदिर स्थित एक गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर बारीकी से जाँच की। अमर सिंह चौहान द्वारा संचालित इस दुकान से रसोई गैस के 9 सिलेण्डर, 2 रिफिलर, एक रेग्यूलेटर व एक नोजल जब्त किया। इसी तरह जोधपुर वाला रेस्टोरेंट से खाद्य विभाग की टीम ने घरेलू गैस के 2 सिलेण्डर जब्त किए। दोनों दुकान संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।