महासमुंद
महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 426.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 585.7 मिलीमीटर, सरायपाली में 439.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 401.1 मिलीमीटर, बसना में 356.6 मिलीमीटर और सबसे कम 349.3 मिलीमीटर बागबाहरा तहसील में दर्ज की गई।
आज 24 जुलाई को 9.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज बसना तहसील में 17.7 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 12.8 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 6.4 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 6.0 मिलीमीटर एवं पिथौरा तहसील में 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
Pradesh 24 News