स्मिथ का खुलासा, चोट के साथ खेलता रहा एशेज श्रृंखला
मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी कलाई में चोट लग गई थी और वह एशेज श्रृंखला के अधिकतर हिस्से में इस चोट के साथ ही खेलते रहे।
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 110 रन बनाए थे लेकिन इस दौरान उनकी बायीं कलाई चोटिल हो गई थी।
स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘मैं लॉर्डस में चोटिल हो गया था। मैं नहीं जानता कि चोट कब लगी लेकिन यह हादसा मैदान पर हुआ। रात को मुझे इसका पता चला। कलाई में थोड़ा सूजन आ गई थी।''
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके बाद अगले मैच में खेला और फिर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच से पहले मुझे दर्द निवारक इंजेक्शन लेने पड़े। स्वदेश लौटने पर मुझे लगा कि मैं अब भी फिट नहीं हूं। मैं अब भी कई चीजों को सही तरीके से नहीं कर सकता हूं।''
स्मिथ ने कहा,''मैंने एक और स्कैन कराया जिससे पता चला कि कलाई में हल्का फ्रैक्चर है।''
ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड में 2001 के बाद पहली एशेज श्रृंखला जीतने की तरफ बढ़ रहा था। इंग्लैंड ने हालांकि शानदार वापसी करके आखिर में श्रृंखला बराबर कर दी थी।
कप्तानी में किसी तरह के नए प्रयोग नहीं करूंगा: मिशेल मार्श
मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के आगामी दौरे में वह कप्तान के रूप में किसी तरह का नया प्रयोग नहीं करेंगे और इसके बजाय उसी ढर्रे पर आगे बढ़ेंगे जिस पर नियमित कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड चल रहे थे।
कमिंस अभी कलाई की चोट से उबर रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में 31 वर्षीय मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
मार्श ने क्रिकेट.सीओ.एयू से कहा,''मैं संभवत: किसी तरह के नए प्रयोग नहीं करूंगा। मेरा मानना है कि नेतृत्व कौशल के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज मैंने सीखी है वह स्वयं के प्रति ईमानदार रहना है।''
उन्होंने कहा, ‘‘कमिंस और मैकडोनाल्ड ने हमारी टीम के अंदर बहुत अच्छा माहौल तैयार किया है और उम्मीद है कि टी20 प्रारूप में मैं इसे बनाए रखूंगा तथा ऐसा माहौल तैयार करूंगा जिसमें खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट का पूरा आनंद लेंगे।''
मार्श ने उम्मीद जताई कि भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के दौरान कमिंस उन पर भरोसा दिखाएंगे।
उन्होंने कहा,''मेरा मानना है कि पैट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह कप्तानी करते हुए अन्य खिलाड़ियों पर भी निर्भर रहता है। वह शानदार भूमिका निभा रहा है।''
मार्श ने कहा, 'गेंदबाज होने के कारण प्रत्येक प्रारूप के प्रत्येक मैच में खेलना है उसके लिए संभव नहीं है और इसलिए ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर वह भरोसा कर सकता है। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है और मैं जानता हूं कि वह मुझ पर और मैं उस पर भरोसा कर सकता हूं।''