गैजेट्स

ChatGPT को इंटीग्रेटेड करने के लिए सिरी की कैपेसिटी को बढ़ाया जा सकता है

नई दिल्ली
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लगभग सभी जगह इस्तेमाल होता है, स्मार्टफोन फोटोग्राफी को बढ़ाने से लेकर म्यूजिक स्ट्रीमिंग की क्वालिटी में सुधार करने तक यह हर जगह है और हर दिन की अधिकतर एक्टिविटीज में जरूरी भूमिका निभाता है जो हम करते हैं। OpenAI के ChatGPT के लॉन्च के साथ कई ब्रांड अब जेनेरेटिव AI को पहले से बहुत ज्यादा ऐप्स और सर्विस में इंटीग्रेटेड कर रहे हैं।

एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के अपने खुद के स्मार्ट AI-बेस्ड एसिस्टेंट Google एसिस्टेंट और सिरी हैं अब आप ChatGPT को इंटीग्रेटेड करके सिरी की कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं। यहां बताया गया है कि OpenAI के ChatGPT का इस्तेमाल करके Apple के सिरी को कैसे सुपरचार्ज किया जाए।

सबसे पहले और सबसे जरूरी सिरी में चैटजीपीटी को शामिल करने के लिए आपको एक आईफोन या आईपैड की जरूरत होगी। इसके बाद आपको चैटजीपीटी तक पहुंचने के लिए ओपनएआई पर एक अकाउंट बनाना होगा। जबकि चैटजीपीटी को फ्री में एक्सेस किया जा सकता है। वहीं, अन्य फायदों के साथ एक प्लस वर्जन भी 20 डॉलर प्रति माह के लिए उपलब्ध है।

एक बार जब आप OpenAI पर एक अकाउंट बना लेते हैं और ChatGPT तक पहुंच सकते हैं तो https://platform.openai.com/ पर जाएं। टॉप में दाएं कॉर्नर में "पर्सनल" ऑप्शन पर क्लिक करें और "व्यू एपीआई की" चुनें। सब-मेनू से "क्रिएट न्यू की" चुनें और की को कॉपी करें। ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी स्टेप्स वेब ब्राउजर पर किए जा सकते हैं। अब अपने iPhone या iPad पर जाएं और वेब ब्राउजर पर यू-यांग के जीटहब को सर्च करें।

"चैटजीपीटी-सिरी" कहे जाने वाले पिन किए गए पोस्ट पर क्लिक करें और "शॉर्टकट डाउनलोड" का चयन करें। "स्मार्ट चैट 1.2 इंग्लिश" वर्जन का चयन करें और डाउनलोड करें, फिर "सेट अप शॉर्टकट" ऑप्शन का चयन करें। अगले मीनू में सीक्रेट ChatGPT API कोड पेस्ट करें। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि कोड को गूगल कीप जैसे नोट्स ऐप पर कॉपी करें और वहां से पेस्ट कीजिए।

अब आपको अपने iPhone पर शॉर्टकट ऐप पर "ChatGPT 1.2" नाम का एक शॉर्टकट नजर आएगा। अब आप कंवर्सेशनल स्टाइल जवाब पाने के लिए चैटबॉक्स के अंदर अपनी क्वेरी टाइप कर सकते हैं। आप आसान एक्सेस के लिए शॉर्टकट का नाम भी बदल सकते हैं। जैसे कि कोई व्यक्ति इसका नाम बदलकर "एआई" कर सकता है। अब वह "हे सिरी, एआई" कमांड का इस्तेमाल करके सिरी के जरिए चैटजीपीटी तक पहुंच सकता है और मैं सवाल पूछ सकता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button