रायपुर
सिंधी कौंसिल आफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई 15 दिनों तक सिंधी भाषा उत्सव मनाएगी। इसके लिए बैठक करके सभी पदाधिकारियों से सुझाव लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि सिंधी भाषा दिवस 10 अप्रैल को है, उससे पहले एक पखवाड़ा 28 मार्च से 5 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। सम्मान समारोह संयोजक नितिन कृष्णानी को बनाया गया है।
महिला विंग अध्यक्ष काजल सचदेव एवं राशि बलवानी 9 अप्रैल को सिंधी भाषा उत्सव का आयोजन करेंगी, जिसमें सिंधी गीत संध्या, सिंधी व्यंजन एवं सिंधी कला का आयोजन होगा। सिंधी कौंसिल के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ललित जैसिंघ, महिला अध्यक्ष काजल सचदेव, मोहन वल्यानी, नितिन कृष्णानी, प्रणीत सुंदरानी, विशाल नारंग, जीतू लोहाना, सुरेश सचदेव, गौतम रेलवानी, नीलेश तारवानी, प्रदीप सिहानी, कुणाल सिहानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।