मनोरंजन

सिद्धार्थ आनंद बनायेंगे अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘नायक’ सीक्वल

सिद्धार्थ आनंद बनायेंगे अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म 'नायक' सीक्वल

करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ रिलीज

मनोज वाजपेयी की फिल्म भैयाजी का टीजर रिलीज

मुंबई
 बॉलीवुड फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म 'नायक' सीक्वल बना सकते हैं।

अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म नायक वर्ष 2021 में प्रदर्शित हुयी थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक न्यूज रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जिसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है।

चर्चा है कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म नायक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया करेंगे।फिल्म का कहानी लाक कर ली गई है और फिलहाल लेखक रजत अरोड़ा इसका स्क्रीनप्ले तैयार कर रहे हैं।

 

करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ रिलीज

मुंबई,
 बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर,कृति सैनन और तब्बू की आने वाली फिल्म 'क्रू' का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’रिलीज हो गया है।

सुपरहिट फिल्म खलनायक में माधुरी दीक्षित पर गाना 'चोली के पीछे क्या है…'फिल्माया गया था।अब इसे फिर से रीक्रिएट किया गया है। फिल्म 'क्रू' में यह गाना करीना कपूर पर फिल्माया गया है। इस गाने के म्यूजिक को अक्षय और आईपी ने रीक्रिएट किया है। गायक दिलजीत दोसांझ, आईपी सिंह, अल्का याग्निक और ईला अरुण हैं। लिरिक्स भी आईपी सिंह ने लिखे हैं।

फिल्म क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

मनोज वाजपेयी की फिल्म भैयाजी का टीजर रिलीज

मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की आने वाली फिल्म भैयाजी का टीजर रिलीज हो गया है।

फिल्म भैय्या जी की कहानी वर्ष 2014 में बिहार के सीतामंडी में सेट है।भैया जी' के टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक खंडहर के आगे सुनसान इलाके में भीड़ जमा है। भीड़ के बीच में कोई है जो बेहोश पड़ा है। उसे मारने की बात हो रही है,लेकिन कोई हिम्‍मत कर के आगे नहीं बढ़ रहा। इस बीच उनमें से एक लोहे के रॉड के साथ आगे बढ़ता है। लेकिन वह हमला करने ही वाला होता है कि उस बेहोश पड़े इंसान के पैरों में हरकत होती है। इस बीच भैया जी यानी मनोज वाजपेयी की आंखें खुल जाती हैं और लोग डर से भागने लगते हैं।वह उठकर खड़े होते हैं और एक भाग रहे बदमाश के हाथ से बीड़ी लेकर होठों पर सुलगाते हैं। मनोज वाजेपेयी कहते हैं निवेदन नहीं नरसंहार होगा, नरसंहार।

मनोज बाजपेयी ने कहा, भैया जी को एक ऐसा किरदार बनाना था जिसे दर्शक आसानी से भूल न सकें, खासतौर पर तब से जब ये मेरी फिल्म इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है। मुझे खुशी है कि मुझे 'बंदा' की टीम के साथ दोबारा काम करने का मौका मिला। हमने इस किरदार और फिल्म को बनाने का खूब आनंद लिया। हमें यकीन है कि दर्शक फिल्म के हर सेकंड को पसंंद करेंगे।

फिल्म भैयाजी के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की हैं। फिल्म भैयाजी मनोज बाजपेयी के फिल्मी करियर की 100वीं फिल्म है।फिल्म 'भैया जी' का निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर ने किया है। यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी।

 

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button