खेल

एश‍ियाड में शूट‍िंग टीम ने रच द‍िया इत‍िहास, गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा

नई दिल्ली
 एश‍ियन गेम्स में भारत ने शूट‍िंग में नया इत‍िहास रच द‍िया है। भारत ने अब तक के एश‍ियाड में शूट‍िंग कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। युवा निशानेबाजी ईशा सिंह की अगुवाई में भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता।

18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा । चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है। चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला।

ईशा और पलक क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहकर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी पहुंच गए । दिव्या दसवें स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकी । ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है ।वहीं ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।
 
भारत को मिला एक और गोल्ड
वहीं,  भारतीय पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता। ऐश्वर्या, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी (शूटिंग) में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. भारत के लिए निशानेबाजी में 15वां पदक है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button