मडियादो में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग खंडित किया, पुलिस तैनात
दमोह
दमोह जिले के मडियादो में होली से पहले असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। जिले के हटा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले मडियादो के बालिका छात्रावास के पास बने भगवान शंकर के मंदिर में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग पर पत्थर पटककर उसे खंडित कर दिया। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग खंडित मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। उधर घटना को देखते हुए पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई है।
इस घटना में शिवलिंग पिंडी से लिपटा शेषनाग व नंदी की मूर्ति खंडित हो गई। मंदिर का निर्माण कराने वाले सेवाराम नामदेव ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग के पास पत्थर पड़ा हुआ था व नंदी व शेषनाग की मूर्ति खंडित मिली। सूचना के बाद मडियादो पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है। बता दें कि ढाई साल पहले भी इस जगह पर शिवलिंग को खंडित करने का प्रयास किया जा चुका है। मौके पर एक हाथ में पहनने वाला पीतल का कड़ा व शराब का खाली बोतल मिला है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी शराबी की यह हरकत है।