दान करने के मोर्चे पर शिव नादर का दबदबा, अंबानी से अडानी तक को पछाड़ा
नई दिल्ली
दान के मामले में आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक 78 वर्षीय शिव नादर ने अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है। एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी के मुताबिक दूसरे स्थान पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। वहीं, मुकेश अंबानी देश के तीसरे सबसे बड़े दानवीर हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला और पांचवें स्थान पर गौतम अडानी हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस अरबपति हैं। गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे रईस अरबपति हैं। वहीं, शिव नादर की बात करें तो वह दौलत के मामले में भारतीय अरबपतियों में तीसरे स्थान पर हैं।
शिव नादर ने कितने रुपये दान किए: रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति शिव नादर ने 2042 करोड़ रुपये दान दिए हैं। नादर ने पांच साल में तीसरी बार रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। अजीम प्रेमजी 1774 करोड़ रुपये के दान के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला ने क्रमश: 376 करोड़ रुपये और 287 करोड़ रुपये दान दिए हैं। इसके अलावा अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने 285 करोड़ रुपये के दान के साथ दिए। वहीं, बजाज परिवार दान देने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है। वेदांता के अनिल अग्रवाल, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन और रोहिणी नीलेकणि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस और अदार पूनावाला शीर्ष 10 सूची में अन्य नाम हैं।
दान करने वालों की संख्या बढ़ी
हुरुन इंडिया के एमडी अनस रहमान जुनैद ने कहा-यह साल बड़े परोपकार के लिए एक रिकॉर्ड वर्ष है। पिछले पांच वर्षों में, 100 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देने वाले दानदाताओं की संख्या 2 से बढ़कर 14 हो गई है और 50 करोड़ रुपये से अधिक का दान देने वालों की संख्या 5 से बढ़कर 24 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष 10 दानवीरों ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 5,806 करोड़ रुपये का दान दिया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में कुल दान 3,034 करोड़ रुपये था।