शारजाह मास्टर्स शतरंज –सुलेमानली को मात देकर निहाल सयुंक्त बढ़त में शामिल
नई दिल्ली
शारजाह ( निकलेश जैन ) शतरंज इतिहास के सबसे मजबूत ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट शारजाह मास्टर्स के तीसरे राउंड में सबकी नजरे भारत के आर प्रज्ञानन्दा और विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून के बीच होने वाले मुक़ाबले में लगी थी , शानदार लय में नजर आ रही वेंजून नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए ओपन केटलन ओपनिंग में बेहद सधी हुई शुरुआत की और बेहद मजबूत खेल दिखाते हुए उन्होने 41 चालों में बाजी ड्रॉ करा ली । तीसरे राउंड में शीर्ष सभी 10 बोर्ड में कोई परिणाम नहीं निकला और अगला परिणाम आया बोर्ड नंबर 11 से जहां ईरान के अमीन तबातबाई नें भारत के एसपी सेथुरमन को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की । 12वे बोर्ड पर भारत के निहाल सरीन नें सफ़ेद मोहोरो से इटेलिअन ओपनिंग में 39 चालों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 2.5 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए । भारत के अन्य प्रमुख मुकाबलों मे डी गुकेश नें हमवतन एसएल नारायनन से , अर्जुन एरिगासी नें चेक गणराज्य के नुज्ञेन थाई डान वान से और अरविंद चितांबरम नें रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।