रायपुर
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की लाठी केवल बेगुनाहों के ऊपर चलती है। जिस तरह से महासमुंद जिले के कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम झिटकी की घटना जिसमें एक गरीब परिवार को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया है।
जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी बनाने को लेकर नाबालिग छात्रा एवं उनके परिवार ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि कोमाखान तहसीलदार द्वारा प्रशासन महासमुंद के आदेश निदेर्शों का गलत तरीके से पद का दुरुपयोग करने, पानी टंकी निर्माण करने एवं शासन के आदेश का पालन न करते हुए टूहलू पुलिस से सहयोग लेकर अमानवीय ढंग से पीड़ित परिवार को प्रताड़ित किया गया एवं धमकाया गया यहां तक की नाबालिक छात्राओंं का हाथ पकड़कर पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई।
शालिनी ने कहा कि घटना से नाबालिग छात्राएं इतनी भयभीत हो गई है कि वे अभी स्कूल भी जाना बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नाबालिग छात्रा एवं उनकी माता के ऊपर पुलिस ने जो मारपीट किया गया एवं बिना जांच के ही परिवार के माता-पिता और दो नाबालिग छात्राओं को पुलिस द्वारा थाने में घंटो तक बिठा के रखा गया वह अमानवीय है।