आईसीसी वर्ल्ड कप 2023: पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे शादाब खान, बोले- बाबर आजम करेंगे फील्डिंग और लाएंगे पानी
नई दिल्ली
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी अभ्यास मैच में पाकिस्तान का मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से खेला जा रहा है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ है। इस अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी शादाब खान करेंगे। वहीं, नियमित कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को रेस्ट दिया गया है।
खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक लेंगे बाबर आजम
इस अभ्यास मैच में टॉस के दौरान एक शानदार वाकया हुआ। इस मैच में टॉस के लिए पाकिस्तान की ओर से शादाब खान आए। टॉस के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने शादाब से पूछा कि आज बाबर टीम में क्यों नहीं हैं। इसका जवाब देते हुए शादाब खान ने कहा कि बाबर को रेस्ट दिया गया है। हालांकि, मजाकिया अंदाज में शादाब ने कहा कि मैं बाबर से फील्डिंग करवाऊंगा और वे खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक भी लाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 9 ओवर में बनाए 49 रन
बता दें कि इस अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट खोए 9 ओवर में 49 रन बना लिए हैं। मैच में जहां एक ओर डेविड वार्नर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर मिशेल मार्श 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस हैं जबकि विकेट कीपिंग का जिम्मा एलेक्स केरी के पास है।
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (रेस्ट), मोहम्मद रिजवान (रेस्ट), सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (कप्तान), उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी , हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट , ट्रैविस हेड, एडम जम्पा