रायपुर.
ब्लू मून स्पा सेंटर और द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर में पुलिस ने शनिवार की देर रात दबिश दिया और वहां से 13 युवतियों व 4 युवक गिरफ्तार किया। द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर को एक थर्ड जेंडर आॅपरेट कर रही थी जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को इसके मोबाइल से कई सेक्स वर्कर्स की तस्वीरें और जानकारी मिली हैं। पुलि इनके माध्यम से उन तक पहुंचने की तैयारी में जुट गई है।
पिछले कुछ दिनों से पुलिस को ब्लू मून स्पा सेंटर और द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर के बारे में मुखबिर से इनपुट मिल रहा था कि स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं। पुख्ता होने के बाद महिला पुलिस की स्पेशल यूनिट, सिविल लाइन थाने की टीम और एंटी क्राइम सायबर यूनिट, महिला रक्षा टीम ने मिलकर यहां दबिश दिया। सबसे पहले टीम ने शंकर नगर स्थित द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर में पहुंची। यहां मैनेजर आशियाना यादव मिली। थर्ड जेंडर आशियाना यहां सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस ने दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं जिनमें सेक्स रैकेट से जुड़े सबूत मिले हैं। स्पा सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल फिलहाल फरार है। पुलिस ने आशियाना को गिरफ्तार किया है। यहां कुछ लड़कियां भी मिली जिन्हें पुलिस अपने साथ थाने लेकर पहुंची।
दूसरी छापामार कार्रवाई ब्लूमून नाम के स्पा सेंटर में हुई। जिस मकान में स्पा चल रहा था उसके मकान मालिक की भी इसमें गहरी भूमिका है। मकान मालिक अशोक बारत और मैनेजर आकाश साहू, सहायक मैनेजर विवेक साहू को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया और इनके पास से तीन मोबाइल को जप्त किया। ब्लू मून स्पा सेंटर का संचालक फरार बताया जा रहा है।
दोनों स्पा सेंटर से पुलिस ने 13 लड़कियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से मिले मोबाइल जब चेक किए गए तो इनमें देह व्यापार संचालित करने के सबूत मिले। यह लड़कियों की तस्वीरें लोगों को भेजकर इस धंधे में डील किया करते थे। मोबाइल फोन में कई ऐसे ग्रुप भी मिले हैं जिसमें पूरे भारत में देह व्यापार से संबंधित आरोपियों के चैट मिले हैं। इनमें से कुछ बंगाल की लड़कियां शामिल है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार काश साहू, विवेक साहू, अशोक बारत और आशियाना यादव, राकेश महानंद के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।