देश

परमाणु हमलों से निपटने वाली एनडीआरएफ की कई टीमों को अयोध्या में तैनात किया गया

नई दिल्ली
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार (22 जनवरी) को होनी है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के साथ में सभी एजेंसियों ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच एनडीआरएफ की कई टीमों को अयोध्या में तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षित एनडीआरएफ की टीम में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमलों के साथ-साथ भूकंप और डूबने की घटनाओं जैसी आपदाओं से निपटने वाले जवान शामिल हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि टीमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या में ड्रील कर रही हैं।

G20 सम्मेलन के दौरान खरीदे गए थे वाहन
उन्होंने कहा, "एनडीआरएफ की कई टीमें, HAZMAT (खतरनाक सामग्री) वाहन जो दिल्ली में हाल ही में संपन्न G20 शिखर सम्मेलन के दौरान बल द्वारा खरीदे गए थे, उन्हें किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए अयोध्या में तैनात किया गया है।"

अयोध्या शहर में डेरा डाले हुए हैं कमांडिंग ऑफिसर
अतुल करवाल ने कहा, वाराणसी में स्थायी रूप से मौजूद हमारी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अपने जवानों और विशेषज्ञों के साथ अयोध्या शहर में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के राम मंदिर के आयोजन के बाद तक हमारी टीमें अयोध्या में ही तैनात रहेंगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ में सौकड़ों गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button