व्यापार
सपाट शुरुआत के बाद संभला बाजार: सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार
नई दिल्ली
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार की सुबह सपाट शुरुआत के बाद हरे निशान पर कारोबार हो रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में लगभग 200 अंकों की बढ़त दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 107.28 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 57,721.00 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 45.30 (0.27%) अंकों की बढ़त के साथ 16,998.35 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि एशियाई शेयरों में मजबूती दिखी।
एशियाई बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी। बुधवार के दिन शुरुआती कारोबार में आरआईएल और अडानी समूह के शेयरों में बढ़िया एक्शन दिख रहा है।
Pradesh 24 News