सेक्टर स्तरीय पेसा प्रशिक्षण का शुभारंभ
मंडला
निवास विकासखंड में pesa act के संबंध में 24 से 29 सितंबर 2023 सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अमगाव सेक्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिल्हटी के उपसरपंच शुभम धर द्विवेदी, म प्र जनअभियान परिषद के विकासखंड अधिकारी सूरज बर्मन pesa act के ब्लॉक समन्वयक सुरेश तेकाम की उपस्थिति में किया गया ।
pesa act का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों सचिव, जीआरएस, मोबिलाइजर, bsw msw के छात्र छात्रा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, ग्राम के समाज सेवियो को pesa act के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । जिसमे विभिन्न समितियों के निर्माण और उनके कार्य दायित्वों के विषय में समझाया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान पेसा अधिनियम की पृष्ठ भूमि एवम इतिहास, पेसा ग्राम सभा का गठन और संरचना अधिकार एवम सीमाएं, ग्रुप डिस्कसन और समस्या समाधान, अध्यन भ्रमण संबंधित ग्राम पंचायत के मजरा, टोला बतलाया गया । इसके उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान pesa मोबिलाइजर कमलेश कुमार बर्मन, परामर्शदाता अभिलाषा दुबे,जय प्रकाश झारिया,मनोज तिवारी नवांकुर संस्था से लोकेश्वर गोसाई, जन अभियान परिषद के परामर्शदाता जयप्रकाश झरिया और राकेश सिंगरोरे,नवांकुर संस्था से गजेन्द्र तेकाम,बबलू धारबे,संजय चौधरी का विशेष योगदान रहा ।