राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर चला तलाशी अभियान, बरामद हुए 35 हथियार और अन्य सामग्री
कोलकाता
जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान कम से कम 35 हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर चला अभियान
उन्होंने कहा कि राजधानी इंफाल को असम और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर अभियान के हिस्से के रूप में मणिपुर से आवश्यक सामानों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की गई है। बता दें कि पहाड़ी और घाटी सेक्टर में गुरुवार को संयुक्त कांबिंग अभियान (joint combing operations) के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के 35 हथियार, गोला-बारूद और जंग में इस्तेमाल होने वाले हथियार (warlike stores) सामान बरामद किए गए हैं।
पहले भी हो चुके हैं कई हथियार बरामद
अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में महीने भर से चले आ रहे जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए सुरक्षा बल विश्वास बहाली के उपाय और एक जन केंद्रित दृष्टिकोण अपना रहे हैं। बुधवार को संयुक्त तलाशी अभियान के पहले दिन, सुरक्षा बलों ने 29 हथियार बरामद किए, जिनमें ज्यादातर स्वचालित, मोर्टार, हथगोले, छोटे हथियार, गोला-बारूद और जंग में उपयोग होने वाले सामान थे। उन्होंने कहा कि गैर-अफ्सपा क्षेत्रों (non-AFSPA areas) में तलाशी अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट मौजूद थे। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान पर्याप्त उपाय किए जा रहे थे, जिसका उद्देश्य शारीरिक वर्चस्व के अलावा हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी के माध्यम से समुदायों के बीच तनाव को कम करना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्थानीय आबादी को असुविधा न हो।
मणिपुर हिंसा में गई थी कई लोगों की जान
मणिपुर में एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 100 लोगों की जान चली गई थी और 310 अन्य घायल हो गए थे। वहीं, कुल 37,450 लोग वर्तमान में 272 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।