भोपालमध्यप्रदेशराज्य

सैकड़ों हरे सागौन के पेड़ जेसीबी से उखाड़ कर करवाए सरपंच पति ने नष्ट

सरकारी प्लांटेशन के पास शासकीय भूमि पर अवैध खनन

भोपाल। विगत डेढ़ महीने से अधिक समय से सरपंच पति दशरथसिंह यादव द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, जहां पर खनन किया जा रहा है वहां कई शासकीय सागौन सहित अन्य प्रजाति के काफी बड़े पौधे थे। जिसमें सीधे जे.सी.बी. से उखाड कर पता नहीं कहां बैचे जा रहे हैं। यह कार्य प्रतिदिन रात और दिन निरंतर होता है।

विरोध करने पर दी जा रही ग्रामीणों को धमकी

पूर्व जनपद सदस्य रामबाबू अहिरवार के साथ ग्रामीणजनों ने उक्त खनन बंद करने का कहा तो ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखित शिकायत दर्ज करने के साथ ही वन विभाग को भी अवगत कराया गया था। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्राम पंचायत राताताल खजुरी में कई हलकों में हो रहा है खनन
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राताताल खजुरी में तालाब के समतलीकरण के नाम पर खनन किया जा रहा है। जिसके लिए खनिज विभाग द्वारा बाकायदा परिवहन अनुमति जारी की गई है। लेकिन कहां से कहां तक खनन होना है इसकी जानकारी ग्रामवासियों को न तो उपलब्ध करवाई जा रही है और न ही खनन क्षेत्र का सीमांकन किया गया है। कई स्थानों पर हरे भरे पेड़ों को नष्ट कर पर्यावरण को खत्म किया जा रहा है।
सैकड़ों सागौन एवं अन्य पेड़ कटवाएं
शिकायत में बड़े झाड़ के जंगल में खनन कर हरे भरे सागौन सहित अन्य प्रजातियों की वन संपदा को नष्ट किया गया है और किया जा रहा है। इस संदर्भ में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कलेक्टर महोदय एवं एसडीएम महोदय से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा गया था। लेकिन किसी भी अधिकारी का ग्राम पंचायत राताताल खजुरी में निरीक्षण नहीं किया गया है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button