सुभासपा नेताओं को निषाद पार्टी ज्वाइन कराने के बाद संजय निषाद का सियासी वार, बोले-भटक गए हैं ओमप्रकाश राजभर
लखनऊ
निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बीच एक दूसरे की पार्टी को तोड़ने की राजनीति की शुरुआत हो गई है। सुभासपा के कुछ नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते वक्त डा. संजय निषाद ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपनी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से भटक गए हैं।
शनिवार को सहकारिता भवन सभागार में डा. संजय निषाद की उपस्थिति में राजभर की पार्टी सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव रमाकांत कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी निषाद, प्रदेश महासचिव विवेक शर्मा सहित दर्जन भर पदाधिकारियों ने निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर संजय निषाद ने कहा कि राजभर के पुत्र अरुण राजभर ने एक यूट्यूब चैनल पर कश्यप समाज को भिखमंगा कहकर अपमानित करने का काम किया है।
अरुण राजभर का तंज-गबन के आरोपियों को ले रहे
राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा है कि निषाद पार्टी के प्रमुख डा. संजय निषाद गबन के आरोपियों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। सुभासपा से इन नेताओं को निकाला जा चुका है। खुद संजय निषाद ने 2016 में इन नेताओं को गबन का आरोपी बताते हुए पार्टी से निकाल दिया था।