गैजेट्स

दमदार फीचर्स कस साथ 6 जून को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy F54 5G

नई दिल्ली

Samsung Galaxy F54 5G को जून महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 6 जून को लॉन्च होगा। इसमें ऑक्टा-कोर Exynos चिपसेट दिया गया है। वहीं, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। बता दें कि इस फोन को 30 मई से प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि प्री-रिजर्वेशन पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

संभावित फीचर्स:
Samsung Galaxy F54 5G को ग्रीन और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकता है। यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर से लैस होगा।

वहीं, फोन में एस्ट्रोलैप्स फीचर भी दिया जा सकता है। फोन में 108 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का अन्य सेंसर दिाय जा सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 33,000 रुपये हो सकती है।

Samsung Galaxy F54 5G में 6.7 इंच 120Hz फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 1380 5G SoC से लैस होगा। वहीं, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज भी दी जा सकती है। फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button